दो थप्पड़ लगाने चाहिए !


पापा : इतने कम मार्क्स, दो थप्पड़ लगाने चाहिए.

सोनू : हाँ पापा, चलो, मैंने मास्टर जी का घर भी देखा है.

भाईसाब भारत का झंडा देना !

सन्ता दुकानदार से : भाईसाब भारत का झंडा देना.

दुकानदार एक झंडा निकाल कर देता है.

सन्ता : अरे इसमें और कलर दिखाओ.

पापा, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप ?

सोनू : "पापा, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?"
पापा : " मैं, क्योंकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हूँ, दूसरे उम्र मे भी तुम से बडा हूँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।"
सोनू : "फ़िर तो आप जानते होगें कि अमेरिका की खोज किस ने की थी? "
पापा : "कोलम्बस ने की थी"
पापा : "कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगी ?"

आप के अर्थी को कंधा देने के लिए जा चुका है !

एक बहानेबाज कर्मचारी का दादा उस के ऑफिस में जा कर उस के बॉस से बोला : " इस ऑफिस मे सुनील नाम का व्यक्ति कार्य करता है, मुझे उस से मिलना है, वह मेरा पोता है।"
बॉस ने मुस्करा कर कहा : " मुझे अफ़सोस है, आप देर से आए है, वह आप के अर्थी को कंधा देने के लिए छुट्टी लेकर जा चुका है।"

क्यों बे ! आज आने मे इतनी देर क्यों लगा दी !

मालिक (नौकर से) : "क्यों बे ! आज आने मे इतनी देर क्यों लगा दी?"
नौकर : "मालिक, मैं सीढियों से गिर गया था."
मालिक : "अबे, तो क्या उठने मे इतनी देर लगती है."

संता सिंह को किस प्रकार से डराया जाए ?

सवाल : संता सिंह को किस प्रकार से डराया जाए ?

जवाब : संता सिंह को बस एक आलपिन से ही डराया जा सकता है. आप उसकी तरफ़ फेंक दीजिये, वह भाग खडा होगा क्योंकि वह यही समझेगा कि हैण्ड ग्रेनेड की पिन फेंक चुका है और अब बम आने ही वाला है.